नमस्ते दोस्तों, क्या आप लोग अपने चहरे के निखार, और गोरापन पाने के लिए किसी क्रीम का सहारा ले रहे हैं? या दोस्तों क्या आप सुन्दरता और glow के लिए मेडिसिन रुपी क्रीम जैसे – पेंडरम + क्रीम (Panderm Plus Cream in Hindi) का उपयोग कर रहे हैं? अगर हाँ तो दोस्तों glow के लिए इस क्रीम का उपयोग करना तुरन्त बन्द कर दें।
अगर आप Panderm plus cream का उपयोग चेहरे के गोरेपन के लिए कर रहे हो, तो यह आपके चेहरे के लिएहानिकारक साबित हो सकता है। यह क्रीम आपके चेहरे को सिर्फ तब तक ही सुन्दर करेगी जब तक आप इसका प्रयोग करोगे।
जैसे ही आप क्रीम use करना बन्द कर दोगे, यह आपके चेहरे को पुराना रुप दे देगी, या हो सकता है, आपका चेहरा और अधिक खराब हो जाए। अगर आप इस क्रीम के सही उपयोग के बारे मे जानना चाहते हैं तो, हमारी यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है। दोस्तों आज हम आपको Panderm plus cream से जुड़ी सारी जानकारी देंगे जैसै –
- Panderm plus cream क्या होती है,
- Panderm plus cream के फायदे , क्या होते हैं,
- Panderm plus cream कैसे काम करती है,
- Panderm plus cream के नुकसान साइड इफेक्ट्स,
- Panderm plus cream का उपयोग कैसे करना है,
- Panderm plus cream की क़ीमत और इसे ऑनलाइन कहा से खरीदे
दोस्तों अगर आप Panderm plus cream से जुड़ी असली और सही-सही जानकारी लेना चाहते हैं, तो हमारी पोस्ट को अन्त तक जरूर पढें।
Panderm plus cream क्या होती है – Panderm plus cream in Hindi
दोस्तों, Panderm plus cream एक एंटीसेप्टिक एंटीबायोटिक और एंटीफंगल क्रीम है, जो कि सफेद रंग की होती है, और paste यालेपके रूप में पाई जाती है।
इसका निर्माण Macleods pharmaceuticals pvt. Lmtd द्वारा किया जाता है। हमारे शरीर की त्वचा में होने वाली, एलर्जी, फंगल इंफेक्शन और दाद ,खाज, खुजली में यह दवा प्रयोग की जाती है। पुराने फोड़े फुंसी के निशानों को हटाने में भी हम इस क्रीम का उपयोग करते हैं।
हमारे देश में इसी इंफेक्शन के प्रतिरोध के रूप में काम आने वाली दवाओं में से एक दवा यह भी है। मार्केट में आसानी से मिलने वाली, एंटी फंगल क्रीम, जो डॉक्टरों द्वारा ज्यादातर सजेस्ट की जाती है, उन्हीं में से एक है- Panderm plus cream। अगर आपको या आपके परिवार में किसी को भी त्वचा से जुड़ी कोई एलर्जी होती है, तो आप की दवा का उपयोग कर सकते हैं।
Panderm plus cream किससे मिलकर बनी होती है? Components of Panderm plus cream in Hindi
यह क्रीम कुछ एक्टिव मेडिसिन से मिलकर बनी होती हैं। जोकि हमारी त्वचा की सेहत के लिए लाभदायक होते हैं तथा त्वचा के लिए उचित मॉस्चुराइज़र का कीम करते हैं।
Panderm plus cream इन एक्टिव मेडिसिन से मिलकर बनी होती है-
- Clobetasole (0.05%)
- Ofloxacin (0.75%)
- Ornidazole (2%)
- Terbinafine (1%)
Panderm plus cream के उपयोग क्या हैं? Panderm plus cream Uses in Hindi
दोस्तों आजकल हमें त्वचा से जुड़ी बहुत सी दिक्कत हैजोदेखने को मिलती है। यह क्रीम ऐसी हीकुछ त्वचा से जुड़ी दिक्कतों में काम आती है। इसके निम्नलिखित उपयोग हैं-
- कहीं पर यदि हमारी त्वचा में दाद, खाज, खुजली जैसी समस्या देखने को मिलती है, तो वहां पर यह क्रीम काम आती है।
- कई बार यदि हमारी त्वचा कहीं पर हल्की जल जाती है, तो इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं।
- पुराने फोड़े फुंसी के निशानों को हटाने में भी यह दवा उपयोगी साबित हुई है।
- फंगल इंफेक्शन में इस दवा का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है।
दोस्तों इन्हीं कुछ समस्याओं में इस क्रीम का उपयोग किया जाता है। आपको भी अगर इनमें से कोई समस्या हो तो, आप इस क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।
Panderm plus cream कैसे काम करती है?
यह दवा चार एक्टिव मेडिकल कंपोनेंट से मिलकर बनी होती है जोकि एंटीफंगल और त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।
- Terbinafine एक एंटीफंगल दवा है। जो कि पंजिया कवक से होने वाले संक्रमण के विरोध में काम करता है। और संक्रमण को बढ़ने से रोकता है।
- जब संक्रमित स्थान पर संक्रमण बढ़ता है। तो हमारा शरीर वहां पर एक केमिकल को उत्सर्जित करता है। जिससे कि लालपन खुजली और सूजन होता है। Clobetasol इसी केमिकल्स को बढ़ने से रोकता है, और खत्म करता है। जिससे कि लालपन और सूजन तथा खुजली खत्म होती है।
- Ofloxacin एक एंटीबायोटिक है। जो कि बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है। यह बैक्टीरिया संक्रमण को ज्यादा फैलाते हैं। ofloxacin इन्हीं बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है।
- Ornidazole यह भी एक एंटीबायोटिक है यह बैक्टीरिया, और अन्य संक्रमण फैलाने वाले कीटाणुओं को रिकवरी करने से रोकता है। जिस कारण संक्रमण ठीक होने लगता है।
इस प्रकार यह चारों दवाइयाँ मिलकर इस दवा का निर्माण करती है। और इस प्रकार ही यह दवा हमारे शरीर में, चारों दवाइयों की सहायता से संक्रमण को खत्म कर देती है।
Panderm plus cream को प्रयोग करने की विधि–
इस दवा को डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही प्रयोग करें। सामान्य रूप से डॉक्टर से 1 दिन में दो बार प्रयोग करने की सलाह देते हैं।
- सबसे पहले अपने हाथों को साबुन से धो लें और साफ करके सुखा लें।
- इसके बाद किसी सूखे कपड़े या रूई से संक्रमित स्थान को साफ करें।
- फिर रुई या उंगली की सहायता से धीरे-धीरे क्रीम की पतली परत संक्रमित स्थान पर लगाएं।
- दवा को प्रयोग करने के बाद हाथों को फिर से साबुन से धो लें। तथा संक्रमित स्थान को कपड़े से न ढकें।
(नोट– इस दवा को 30 डिग्री सेंटीग्रेड से कम तापमान में रखना चाहिए।)
Panderm plus cream की कीमत, व इसे online कहा से खरीदें?
यह दवा आपको आस-पास की मेडिकल स्टोर्स में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। आपको यह दवा मेडिकल स्टोर्स में ₹90 से ₹100 तक की कीमत में मिल जाएगी। दोस्तों साथ ही आप इस दवा ऑनलाइन भी मंगवा सकते हो। अलग-अलग online sites पर आपको यह दवा अलग-अलग कीमतों में मिलती है। इनमें से कुछ साइट नीचे दी गई है-
Website/वेबसाइट | Price/क़ीमत | Quantity/मात्रा |
1mg | ₹ 79 | (15gm) – 1 tube |
Netmeds | ₹ 81 | (15gm) – 1 tube |
Pharmeasy | ₹ 86 | (15gm) – 1 tube |
Apollo Pharmacy | ₹ 93 | (15gm) – 1 tube |
इन सभी साइट से आप इस दवा को दी हुई कीमत में खरीद सकते हैं ।
Panderm + cream के फायदे – Panderm + Cream Benefits in hindi
दोस्तों यह क्रीम हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद मानी गई है।
- यह दवा फंगल इन्फेक्शन को जल्द ही दूर कर देती हैतथा घाव पर होने वाली जलन को दवा को लगाते ही कम करने लगती है।
- दोस्तों, डॉक्टर के द्वारा किसी भी त्वचा के संक्रमण, एलर्जी के लक्षण, तथा फंगल इंफेक्शन, में दी जाने वाली क्रीम में से एक यह क्रीम भी है।
- अगर आप इसका इलाज पूरा करें,( जब तक कि डॉक्टर कहे) तो यह दवा आपकी त्वचा पर होने वाले संक्रमण को जड़ से खत्म कर देती है।
- यह 2 से 3 दिन में ही अपना असर दिखाना शुरू कर देती है तथा 2 से 3 हफ्ते में यह त्वचा पर होने वाले संक्रमण को जड़ से साफ कर देती है।
- इस दवा का उपयोग फेयरनेस के लिए भी किया जाता है।
(नोट –हो सके तो इस दवा का प्रयोग चेहरे पर ना करें)
Panderm plus cream के नुकसान – Panderm Plus Cream In Hindi
वैसे तो ज्यादातर इस क्रीम के कोई नुकसान नहीं हैलेकिन सही ज्ञान ना होने के बावजूद कई लोग इसका सही उपयोग नहीं करते जिस वजह से इसके नुकसान देखने को मिल जाते हैं।
- कई महिलाएं इस क्रीम को ब्यूटी प्रोडक्ट समझकर चेहरे पर प्रयोग करती हैं। किंतु कुछ समय तक तो यह आपके चेहरे को सुंदर रखेगा। लेकिन जैसे ही आप इस दवा का प्रयोग बंद कर देंगे, या बीच में रोक देंगे, तो यह आपके चेहरे को और खराब कर सकता है।
- कई लोग गोरा होने के लिए भी इस इस क्रीम का उपयोग करते हैं। लेकिन क्रीम का उपयोग बंद करते हैं, आपका चेहरा दोबारा अपने वापस रंग में आ जाएगा। या हो सकता है, और भी डार्क हो जाए।
- बाकी यह दवा दाद, खाज, खुजली, फंगल इन्फेक्शन में प्रयोग की जाती है। कटे हुए घाव में इसका उपयोग नहीं कर सकते।
Panderm plus cream के side effects –
वैसे तो अगर सही तरीके से इस दवा का उपयोग किया जाए, तो इसकी कोई साइड इफेक्ट्स देखने को नहीं मिलता।
लेकिन फिर भी अगर आप में सावधानियों को ध्यान में न रखा।या आपकी त्वचा को इस क्रीम की कोई कॉम्पोनेंट सूट नहीं करता तो यह दवा साइड इफेक्ट्स कर सकती है।जैसे-
- आपकी त्वचा का मांस पतला हो सकता है।
- संक्रमण वाली जगह पर सूखापन होना।
- संक्रमण वाली जगह पर खुजली तथा लाल निशान का होना।
- दवा के प्रयोग के बाद भी संक्रमण का फैलना।
- संक्रमण के ठीक होने के बाद संक्रमित स्थान पर रूखापन आना।
दोस्तों यह सभी साइड इफेक्ट्स आपको देखने को मिल सकते हैं।
Panderm plus cream के साइड इफेक्ट्स से बचने के तरीके
नीचे बताए जा रहे तरीकों से आप इसके साइडइ फेक्ट्स से बच सकते हैं-
- दवा को प्रयोग करने से पहले दी हुई सावधानियों को ध्यान में रखकर दवा का प्रयोग करना चाहिए।
- अगर साइड इफेक्ट्स के तौर पर चर्चा में संक्रमण वाले स्थान पर सूखापन देखने को मिलता है, तो बार-बार moisturizer का प्रयोग करना चाहिए।
- दवा के प्रयोग के बाद से ही पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए। ताकि हमारा शरीर dehydrate रहे।
- जितना हो सके संक्रमण पर उंगली लगाने से बचना, और दवा का प्रयोग रुई से करना चाहिए।
Panderm plus cream से जुड़ी सावधानियां – (precautions). –
इस दवा को प्रयोग करने के बाद सही कुछ कुछ सावधानियों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। जैसे-
- दवा का प्रयोग करने से पहले इस संक्रमण वाले स्थान की सफाई कर लेनी चाहिए। धूल मिट्टी के कणों को संक्रमण वाले स्थान से हटा कर ही दवा को लगाना चाहिए।
- दवा लगाने दवा लगाने के बाद संक्रमण स्थान को कपड़े से नहीं ढखना चाहिए।
- जितना हो सके संक्रमित स्थान पर पानी लगने से बचाना चाहिए। पानी की वजह से संक्रमण बढ़ सकता है।
- दवा को प्रयोग करने से पहले वह प्रयोग करने के बाद हाथों को साबुन से धो कर सुखा लेना चाहिए।
- इस क्रीम को बच्चों के संपर्क से दूर रखना चाहिए।
- दवा को प्रयोग करने से पूर्व डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
निष्कर्ष conclusion –
दोस्तों हमारी इस पोस्ट में आपको इस दवा के बारे में पूरी जानकारी- दवा के नुकसान , फायदे , और यह दवा हमारे शरीर में कैसे काम करती है, हमने अपनी पोस्ट द्वारा आपको दी है। हम उम्मीद करते है, आपको हमारी, पोस्ट बहुत पसंद आई होगी।
फिर भी दोस्तों, अगर आपको इस दवा से लेकर कोई भी प्रश्न हो, या दवा को लेकर कोई भी संशय आपके मन में हो, तो, आप कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। हम उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आपको हमारी पोस्ट फायदेमंद लगी, तो आप इसे जरूर शेयर करें।
लोगों द्वारा Panderm plus cream को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –
प्रश्न 1 – क्या होगा अगर गलती से हम इस दवा का सेवन कर लेते हैं?
उत्तर – अगर हम क्रीम का गलती से भी सेवन कर लेते हैं, तो यह हमारी पेट में छाले और एलर्जी कर सकती है।
प्रश्न 2 – क्या इस क्रीम का उपयोग मुहांसों में भी कर सकते हैं?
उत्तर – जी हां, लेकिन यह क्रीम कोई ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं है।
प्रश्न 3 – क्रीम का उपयोग दिन में कितनी बार करना चाहिए?
उत्तर – क्रीम के उपयोग, और मात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
प्रश्न 4- क्या दवा का उपयोग रात को भी कर सकते हैं।
उत्तर – जी हां, लेकिन लगाने के बाद दवा को फैलने से बचाना चाहिए।
प्रश्न -5 – क्या यह एक आयुर्वेदिक दवा है?
उत्तर -जी नहीं, यह पूर्णतः एक आयुर्वेदिक दवा नहीं है।
प्रश्न -6 – क्या दवा का उपयोग पीरियड की वजह से होने वाली एलर्जी और खुजली में भी किया जा सकता है?
उत्तर – इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
प्रश्न -7- क्या इस दवा के साइड इफेक्ट भी होते हैं?
उत्तर- जी हां, अगर आप सावधानियों का ध्यान रखें, और लापरवाही करें, तो आपको साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
Read More: