कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने युवाओं के लिए उद्यमशीलता का एक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए प्रधान मंत्री युवा योजना का शुभारंभ करने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत, केंद्र सरकार युवाओं के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अगले 5 वर्षों तक व्यवस्थित करेगी। इस योजना को 9 नवम्बर 2016 को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के दूसरे स्थापना दिवस के प्रोग्राम मे लॉंच किया था।
प्रधान मंत्री युवा योजना की महत्वपूर्ण घोषणा:-
- यह योजना 2016-17 से 2020-21 तक पांच साल तक चली जाएगी।
- प्रधान मंत्री युवा योजना में 499194 करोड़ की परियोजना लागत आएगी।
- प्रधान मंत्री युवा योजना के अंतर्गत 7 लाख से अधिक युवाओं को पूरे देश में 3,050 संस्थानों के माध्यम से उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना में युवाओं के लिए रास्ता तैयार करने की जानकारी और संरक्षक नेटवर्क, क्रेडिट और वकालत की आसानी से पहुंच होगी।
- प्रधान मंत्री युवा योजना के तहत संस्थानों में 2200 संस्थान उच्च शिक्षा (कॉलेज, विश्वविद्यालय और प्रमुख संस्थान), 300 स्कूल, 500 आईटीआई और 50 उद्यमिता विकास केंद्र शामिल होंगे।
- प्रशिक्षण कार्यक्रम बड़े पैमाने पर ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसीएस) के माध्यम से संस्थानों द्वारा किए जाएंगे।
- इस योजना को लागु करने के लिया केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिल के काम करेगी। प्रधान मंत्री युवा योजना के तहत चयन की गयी संस्थाओ के साथ गठजोड़ किया जाएगा।
यह भी पढ़े – ई – बस्ता योजना क्या है?
यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है?
प्रधानमंत्री युवा योजना के लाभार्थी :-
- प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) राष्ट्र के सभी युवा उद्यमियों के लिए है। देश का हर वो युवा जिसकी आयु 30 वर्ष से काम है इस योजना का लाभ उठा सकता है। इस समय इसके अलावा इस योजना के लिए कोई अन्य योग्यता निर्धारित नही की गयी है।
प्रधानमंत्री युवा योजना का उद्देश्य :-
- प्रधानमंत्री युवा योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओ को रोजगार के अबसर प्रदान करना है और उन्हें अंतरास्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए अच्छी तरह से तैयार करना है। “Start up India “ योजना के दौरान यह देखा गया था की बहुत से उद्यमियों को व्यवसाय का ज्यादा ज्ञान नही था। और प्रासंगिक क्षेत्र में आगे उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उचित कौशल नहीं था। उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए युवा योजना के तहत MSDE (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ किया।
- प्रधानमंत्री युवा योजना युवाओं के लिए है जो साक्षर तो हैं Skill नहीं है प्रधानमंत्री युवा योजना / Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) के तहत प्रशिक्षण पाकर वे तेजी से उन्नति कर पाएंगे।
- प्रधानमंत्री युवा योजना का मुख्य उद्देश्य योजना का मूलतः उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाना है।
यह भी पढ़े – राष्ट्रीय वयोश्री योजना क्या है?
यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री युवा योजना के लाभ :-
- प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत देश के युवा पीढ़ी को रोजगार देना है। इस देश की एक बहुत बड़ी समस्या रोजगार की है।
- प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत युवाओ को कोर्स करवाए जायगे जिससे उन्हें किसी एक क्षेत्र में रोजगार मिल सकता है। जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए बल मिलेगा।
- आज भी देश में बहुत से साक्षर युवा है जो कई कारणों से बेरोजगार हैं। जब भी कोई नई सरकार (Government) सत्ता में आती है वह रोजगार (Employment) देने का वादा करती है पर किसी कारणों से वे अपना वादा पूरा नही कर पाते।
- इस बार मोदी सरकार “Start up India” की शुरुआत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है जिससे लोग रोजगार की तलाश न कर अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें।
- प्रधानमंत्री युवा योजना “Start up India” को Follow करता है। जहाँ “Start up India ” लोगों को अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने में मदद करता है वहीं प्रधानमंत्री युवा योजना उस व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कौशल विकास में मदद करता है।
- इस योजना का दूसरा सबसे बड़ा लाभ यह है की इससे देश के युवा देश की अर्थव्यवस्था में कार्यप्रवाह और नकदी प्रवाह में ज्यादा योगदान देंगे। साथ ही वे कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Development Training) के बारे में जानेंगे।
यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना क्या है?
यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
प्रधानमंत्री युवा योजना का विवरण:-
- योजना का नाम- प्रधानमंत्री युवा योजना
- लॉंच कब हुयी- नवम्बर 2016
- मंत्रालाय- कौशल विकास केन्द्रीय मंत्रालय
- मुख्य उदेश्य- राष्ट्र की युवा पीढ़ी को कौशल विकास शिक्षा प्रदान करना
- योजना कहां कहां लागू- पूरे देश मे
- योजना की कुल अवधि – 5 साल
- योजना का खरचा- 499.94 करोड़ रूपये
- कुल संस्थान – 3050 जिनमें से
2200 – कॉलेज / विश्वविद्यालय / प्रीमियर
500 – आईटीआईस
300 – स्कूल
50 – कौशल विकास सेंटर्स
- कुल समय – 5 साल
- वेब पोर्टल – www.pmyuva.org
यह भी पढ़े – सौर सुजला योजना क्या है?
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो इसे लोगों को शेयर करें। क्योंकि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर ले जिससे आपको हमारे नए पोस्ट की Notification सबसे पहले मिले और कोई भी पोस्ट Miss ना हो। अगर आपके मन में कोई प्रश्न उठ रहा हो तो हमे कमेंट बॉक्स में बताये। हम आपके प्रश्नो का उत्तर अवश्य देंगे। धन्यवाद !!
और पढ़े –
- कुछ कर जाने का जुनून (हौंसले की उड़ान) – Motivational Story
- अरुणिमा सिन्हा के आत्मविश्वास और जज्बे को सलाम – Motivational Story
- बालों को झड़ने से कैसे रोकें ? – Baalo ka jhadna kaise roke
- जानिए क्यों मनाई जाती है रविवार के दिन ही छुट्टी? – Sunday Suspense
- सोनू सूद के जीवन की कहानी – Sonu Sood Biography in Hindi