Hello दोस्तो, हम आपको 50 ऐसे साइकोलॉजिकल फैक्ट्स (Psychological Facts in Hindi) के बारे में बताने जा रहें है, जो जानकारियां (Psychological Facts in Hindi) आपके जीवन से संबंधित, भावनाओं या फिर किसी Psychological Study आदि से संबंधित हो सकती हैं। जिसके बारे में आपको पता नहीं है, अब हम इन सभी जानकारियों को इस आर्टिकल के ज़रिए बताएंगे, जो आपको इस आर्टिकल को पढ़ने से ही पता चलेगी, जिसे आप पढ़कर ज्ञान से भर जायेंगे।
Fact – 1
एक Psychological Study में यह पाया गया है कि लोग अपना मोबाइल खो जाने पर ऐसा घबरा जाते हैं जैसे सामने साक्षात् मौत देख लिया हो।
Fact – 2
दिल टूटने का असर आपके दिल पर भी हो सकता है, और ऐसे में हार्ट अपने फंक्शन में ऐसी तब्दीलियां करता है जिससे दिल के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसे ब्रोकन-हार्ट सिंड्रोम भी कहा जाता है।
Fact – 3
इंसान सुख और दुःख दोनों वजहों से रो देता है। ख़ुशी में, दाहिनी आँख से पहला आँसू निकलता है और दुःख में बायीं आँख से।
Fact – 4
महिलाएं किसी भी निर्णय को लेने में पुरुषों ज्यादा वक़्त लेती हैं और अपने निर्णय पर ज्यादा टिकी रहती हैं।
Fact – 5
जो लोग अच्छी धूप लेते है वे दुसरो के मुकाबले अधिक प्रसन्न रहते है।
Fact – 6
जो लोग परवाह नहीं करने का नाटक करते है वो सबसे अधिक परवाह करते है।
Fact – 7
जो लोग दूसरों की अधिक बुराई करते है उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है।
Fact – 8
जो व्यक्ति सभी को खुश रखने की कोशिश करते है अन्त में वे सबसे अधिक दुखी होते है।
Fact – 9
यदि आपका अधिकत्तर समय नकारात्मक विचारों में गुजर जाता है तो इसका कारण आपके जीन (Gene) में है।
Fact – 10
यदि एक व्यक्ति मर जाता है तो उसका दिमाग 7 मिनट तक जिन्दा रहता है जिसमें वो अपने जीवन की सभी यादो को एक सपने की तरह देखता है।
(Psychological Facts in Hindi)
यह भी पढ़े – विज्ञान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य : जरूर पढ़े
यह भी पढ़े – 56 FACTS जो आपको चौका के रख देंगे!
Fact – 11
यदि कोई छोटी छोटी बातो पर गुस्सा करता है तो उसे आपके प्यार और साथ की ज्यादा जरूरत है।
Fact – 12
ज्यादा सोने वाले लोग और अधिक नींद की लालसा करते है।
Fact – 13
कुछ चीजें भूल जाने पर उसे आँखे बंद करके याद करने पर जल्दी याद आ जाती है।
Fact – 14
80 प्रतिशत लोग संगीत सिर्फ नकारात्मक विचारों से छुटकारा पाने के लिए सुनते है।
Fact – 15
जैसा आपका दिमाग सोचता है वैसे ही आपकी सेल प्रतिक्रिया करती है इसलिए अधिक नकारात्मक सोचने पर आप बीमार जैसा महसूस करने लगते है।
Fact – 16
किसी मूर्खतापूर्ण सवाल का जवाब तुरन्त ताने के साथ देने वाले का मष्तिष्क स्वस्थ होता है।
Fact – 17
आप जिस व्यक्ति से जितनी अधिक बात करते हैं उसके साथ प्यार में पड़ने की संभावना उतनी ही ज्यादा हो जाती हैं।
Fact – 18
ऑनलाइन डेटिंग और ऑनलाइन खरीदारी के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत एक समान हैं।
Fact – 19
जो आदमी Serial killers को खूब पसंद करते हैं वो अधिक बातूनी होते हैं।
Fact – 20
अगर आप किसी को बात बता रहे हों और वो चुप हैं, तो इसका मतलब हैं वो आपकी बात सुनना नही चाहता।
(Psychological Facts in Hindi)
यह भी पढ़े – 25 ऐसे FACTS जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे
यह भी पढ़े – आखिर क्यों खींची जाती है सड़कों के बीच सफेद और पीली लाइनें
Fact – 21
जिन महिलाओं के दोस्त आसानी से नही बनते, उनका “IQ Level” High होता हैं।
Fact – 22
जो लोग ताना समझने में बढ़िया होते हैं वो अक्सर दिमाग पढ़ने में अच्छे होते हैं।
Fact – 23
आप जो कपड़े पहनते हैं उनका सीधा असर आपके मूड पर होता हैं इसलिए अच्छे कपड़े पहनो और ज्यादा खुश रहो।
Fact – 24
जो लोग बहुत अधिक कसम खातें हैं, उनकी दोस्ती सच्ची और ईमानदार होती है।
Fact – 25
Chocolate खाने और Online Shopping करने की लत किसी नशे से भी ज्यादा होती हैं।
Fact – 26
पेट के बल सोने से डरावने सपने आते है।
Fact – 27
सोशल मिडिया में कुछ भी पोस्ट करने से Brain का Reward System Active होता है ठीक ऐसे ही ड्रग लेने पर व्यक्ति महसूस करता है।
Fact – 28
यदि आप किसी से कुछ पूछते है और वह अधूरा जवाब दे तो कुछ सेकेण्ड रुके और चुप रहके उससे आई कांटेक्ट करेंगे तो वह थोड़ी देर में पूरा जवाब देगा।
Fact – 29
18 से 33 की उम्र में लोग अधिक स्ट्रेस लेते है इसके बाद Stress अपने आप कम हो जाता है।
Fact – 30
जो लोग भावनात्मक Up – Down से ज्यादा गुजरते है वे दूसरों पर अक्सर बिना कारण ही गुस्सा कर जाते है।
(Psychological Facts in Hindi)
यह भी पढ़े – जानिए कौन सी ऐसी बातें हैं जो बनाती हैं लद्दाख को सबसे खास
यह भी पढ़े – मंगल ग्रह के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य
Fact – 31
यदि कोई दोस्ती 7 सालों से अधिक चले तो Psychologist कहते है कि ये जीवनभर ऐसे ही कायम रहती है।
Fact – 32
Philophobia ऐसी Condition है जिसमें व्यक्ति प्यार में पड़ने के खयाल से भी डरता है।
Fact – 33
Late Night Text Message से Conversation करते समय लोग भावनात्मक रूप से ज्यादा open होते है साथ ही Confess भी कर जाते है।
Fact – 34
Psychological Study कहती है कि जब आप Single होते हो तो Happy Couples को नोटिस करते है। वही जब आप कमिटेड होते है तो Happy Singles को।
Fact – 35
कई बार ऐसा देखने में आता है कि आप किसी व्यक्ति को तब कुछ करने से नहीं रोक सकते , जब उसने उसे करने का फैसला कर लिया है। क्योंकि रोकने पर वह लगातार झूठ बोलेगा लेकिन रुकेगा नहीं।
Fact – 36
पुरूषों की तुलना में महिलाएं बहुत खड़े शब्दों में और शरारती अंदाज में बात करती है।
Fact – 37
20 सेकेण्ड किसी को गले लगाने पर Oxytocin Hormone Release होता है इसी वजह से आप किसी पर Trust कर पाते है।
Fact – 38
Psychology कहती है कि जो महिलायें वीडियो गेम्स ज्यादा खेलती है उनकी Relationship भी ज्यादा बेहतर होती है।
Fact – 39
Writing , Reading और म्यूजिक सुनते समय ज्यादा अच्छे से Concentration हो पाता है क्योंकि इस दौरान कोई बातचीत नहीं होता है।
Fact – 40
Intelligent लोग सोचते बहुत होते है इसलिए उनकी Handwriting बहुत खराब होती है।
(Psychological Facts in Hindi)
यह भी पढ़े – जापान के बारे में कुछ रोचक तथ्य
यह भी पढ़े – स्कूल बस का रंग पीला क्यों होता है?
Fact – 41
सुबह 4 से 5 के बीच शरीर सबसे कमजोर होता है इसलिए ज्यादातर लोगों की मृत्यु भी इसी समय नींद में होती है।
Fact – 42
जो लोग घण्टो कम्प्यूटर पर काम करते है या टीवी देखते है वो TATT (Tired all the time ) सिंड्रोम से पीड़ित होते है।
Fact – 43
अगर कोई व्यक्ति आपकी Value नहीं करता है तो आगे चलकर आप भी उससे किनारा कर लेते है।
Fact – 44
फ़ास्ट फ़ूड के Interior में पीला ,लाल और Orange कलर ही प्रयोग करते है क्योंकि इससे भूख बढ़ती है।
Fact – 45
जो लोग कम बोलते है वो अक्सर दूसरों को सुनना पसन्द करते है।
Fact – 46
आप जिससे भी मिलते है उससे कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिलता है।
Fact – 47
कोई भी महिला अपने दिल में किसी राज को 47 घण्टे 15 मिनट से ज्यादा नहीं छिपा सकते है।
Fact – 48
71 प्रतिशत Breakup की वजह Mood Swings यानि Mood में होने वाले बदलाव है।
Fact – 49
सफलता सिर्फ उन लोगों को मिलती है जो इसे ढूढने की चाहत रखते है।
Fact – 50
सबसे ज्यादा व्यक्ति को परेशान उसकी सोच और विचार ही करते है इसलिए उन्हें सकारात्मक रखें।
(Psychological Facts in Hindi)
और पढ़े – कैसा होना चाहिए आपका SIGNATURE ?
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो इसे लोगों को शेयर करें। क्योंकि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर ले जिससे आपको हमारे नए पोस्ट की Notification सबसे पहले मिले और कोई भी पोस्ट Miss ना हो। अगर आपके मन में कोई प्रश्न उठ रहा हो तो हमे कमेंट बॉक्स में बताये। हम आपके प्रश्नो का उत्तर अवश्य देंगे। धन्यवाद !!
और पढ़े –
- कुछ कर जाने का जुनून (हौंसले की उड़ान) – Motivational Story
- अरुणिमा सिन्हा के आत्मविश्वास और जज्बे को सलाम – Motivational Story
- बालों को झड़ने से कैसे रोकें ? – Baalo ka jhadna kaise roke
- जानिए क्यों मनाई जाती है रविवार के दिन ही छुट्टी? – Sunday Suspense
- सोनू सूद के जीवन की कहानी – Sonu Sood Biography in Hindi