नमस्ते दोस्तों, दोस्तों आजकल के समय में अक्सर देखने को मिलता है, कि अच्छा खानपान होने के बावजूद भी शरीर में पोषण और कैल्शियम की कमी बनी रहती है।
दोस्तों अगर आपको या आपके परिवार में किसी को शरीर में कैल्शियम की कमी है, पोषण की कमी से जुड़ी कोई भी परेशानी है, तो डरिए मत, दोस्तों आप मेडिकल स्टोर्स में मिलने वाली, कैल्शियम पूर्ति करने वाली दवाइयों का सेवन कर सकते हैं।
बहुत सी दवाइयां मेडिकल स्टोर्स में कैल्शियम पूर्ति के लिए उपलब्ध होती है। जिनमें से एक मुख्य दवा है – Shelcal 500 Tablet (shelcal 500 Tablet in Hindi), दोस्तों यह दवा हमारे शरीर की हड्डियों में कैल्शियम कमी से होने वाले रोगों के खिलाफ काम करती है।
दोस्तों अगर आप इस दवा से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। हम अपनी पोस्ट में आपको बताएंगे कि, –
- Shelcal 500 Tablet क्या होती है,
- Shelcal 500 Tablet के फायदे , क्या होते हैं,
- Shelcal 500 Tablet कैसे काम करती है,
- Shelcal 500 Tablet के नुकसान साइड इफेक्ट्स,
- Shelcal 500 Tablet का उपयोग कैसे करना है,
- Shelcal 500 Tablet का मूल्य, व ऑनलाइन कहा से खरीदे,
Shelcal 500 Tablet क्या होती है? shelcal 500 Tablet in Hindi
यह दवा डॉक्टरों द्वारा ज्यादातर सलाह में दी जाने वाली सफेद और हल्के नीले रंग की होती जो कि कैल्शियम आपूर्ति के लिए विशिष्ट रूप से प्रयोग की जाती है।
दोस्तों हमारा शरीर, शरीर के अंदर ही कैल्शियम का उत्पादन नहीं करता। शरीर में कैल्शियम आपूर्ति हेतु हमारा शरीर बाहरी पदार्थों से कैल्शियम की पूर्ति करता है। जैसे – दूध, दही आदि। खानपान से हमारे शरीर की हड्डियां कैल्शियम प्राप्त करती है, तथा सामान्य रूप से हमें 1 दिन में 700 से 1000 मिलीग्राम तक कैल्शियम की आवश्यकता होती है।
किंतु जब बाहरी पदार्थों से हमें पूर्णता कैल्शियम नहीं मिल पाता तो, शरीर में बहुत सी दिक्कतें होने लगती है, तो इन दिक्कतों से बचने के लिए प्रयोग में आने वाली दो में से एक दवा है- Shelcal 500 Tablet
Shelcal 500 Tablet किससे मिलकर बनी होती है? Components of Shelcal 500 Tablet in Hindi
Shelcal 500 टेबलेट मुख्य रूप से 2 दवाओं के निश्रण से मिलकर बनी होती है।
- कैल्शियम (500 mg)
- Vitamin D3 (250 IU)
यह टैबलेट विटामिन और कैल्शियम दोनों के मिश्रण से बनता है। शरीर में कैल्शियम की आपूर्ति के लिए यह दोनों ही आवश्यक होते हैं। इसलिए इस दवा में बराबर मात्रा में इन दोनों का उपयोग किया जाता है। हमारी शरीर में होने वाली कैल्शियम की कमी हड्डियों की कमजोरी को कैल्शियम ही दूर करता है।
Shelcal 500 Tablet के उपयोग क्या हैं? shelcal 500 Tablet uses in Hindi
इसटेबलेट का प्रयोग बहुत सी समस्याओं में, बहुत जगह आवश्यकता पड़ने पर किया जाता है। जैसे –
- ओस्टियोपोरोसिस – जब शरीर में कैल्शियम की कमी होने लगती है, तो हमारे शरीर की हड्डियां पतली होने लगती है। उसे ही ऑस्टियोपोरोसिस कहते हैं।
- रिकेटस – यह समस्या ज्यादातर बच्चों में देखने को मिलती है। इसनें हमारे शरीर की हड्डियां कमजोर होने लगती है, और जल्दी से टूटने लगती है।
- दांतो के कमजोर होने पर।
- Periods में बार कैल्शियम की कमी से हमारे पीरियड्स पर भी असर पड़ता है। उस दौरान भी डॉक्टर इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं।
- सूखा रोग में भी दवा का उपयोग कर सकते हैं।
- दोस्तों शरीर में हाइपोकेल्शिमिया (hypocalcemia) की वजह से होने वाले किसी भी रोग में दवा का उपयोग किया जा सकता है। हाइपोकेल्शिमिया का अर्थ होता है शरीर में कैल्शियम की कमी का होना।
Shelcal 500 Tablet कैसे काम करती है? –
जैसा कि, दोस्तों बताया गया है, कि यह दवा कैल्शियम और विटामिन D3 के मिश्रण से बनी होती है। दोस्तों जब हमारे शरीर में कैल्शियम की कमी होती है, तो शरीर कैल्शियम आपूर्ति के लिए हड्डियों से कैल्शियम लेने लगता है। जिस कारण हमारे हड्डियां कैल्शियम की कमी के कारण कमजोर होने लगती है।
कैल्शियम शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर कर हड्डियों को मजबूती प्रदान करता हैऔरविटामिन D3 कैल्शियम को पूर्ण अवशोषित करने का कार्य करता है। अर्थात इस दवा में अगर विटामिन D3 ना हो तो, हमारा शरीर दवा में उपस्थित कैल्शियम को शोषित नहीं कर सकता। विटामिन D3 कैल्शियम को शरीर में पूर्ण रूप से अवशोषित कराने का कार्य करता है।
Shelcal 500 Tablet को प्रयोग करने की विधि–
दवा का प्रयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। डॉक्टर हमारी आवश्यकता के अनुसार, आयु वर्ग के अनुसार, लिंग के आधार पर दवा की मात्रा का चयन करते हैं। सामान्य रूप से डॉक्टर दिन में एक गोली खाने की सलाह देते हैं। आप इस दवा को खाने से पहले खाने के बाद भी ले सकते हैं। मुख्य रूप से दवा का सेवन अगर आप गुनगुने दूध के साथ करें तो यह ज्यादा अच्छा होता है। किंतु अगर दूध उपलब्ध ना हो पानी के साथ भी दवा का सेवन कर सकते हैं।
Shelcal 500 Tablet की कीमत और इसे online कहा से खरीदें?
यह दवा आपको आसपास के मेडिकल स्टोर्स में ₹108 की प्राइज में मिल जाती है। साथ ही आप online भी दवा खरीद सकते हो। कुछ मुख्य sites हैं, जिनसे आपको यह दवा मिल जाएगी –
Website/ वेबसाइट | Price/कीमत | Quantity/मात्रा |
Amazon | ₹101 | 15 Tablets |
1mg | ₹102 | 15 Tablets |
Pharmeasy | ₹95 | 15 Tablets |
Apollo Pharmacy | ₹113 | 15 Tablets |
इन सभी साइट से आप इस दवा को दी हुई कीमत में खरीद सकते हैं ।
Shelcal 500 Tablet के फायदे – Shelcal 500 Tablet Benefits in hindi
Shelcal 500 Tablet शरीर में हड्डियों को मजबूती देने केंद्रीय जल से प्रदान करती है। तथा पोषण करने में सहायता प्रदान करती है।
- अगर आप लोग केल्शियम की कमी से परेशान है, या आप पोषण युक्त भोजन खाते हैं।
- तब भी आपके सभी में पोषण की कमी है।
- तो यह दवा पोषण और कैल्शियम की कमी को दूर करने में फायदेमंद होती है।
- हमारा शरीर, शरीर के अंदर ही केल्शियम का निर्माण नहीं करता। बाहर से मिलने वाले पदार्थों से में कैल्शियम की पूर्ति होती है। किंतु जब हमे बाहरी पदार्थों से पूरा कैल्शियम नहीं मिल पाता, तो हमारा शरीर कैल्शियम की आपूर्ति के लिए हड्डियों से कैल्शियम लेने लगता है। जिस कारण हमारे शरीर की हड्डिया कमजोर होने लगती है। तब हड्डियों को कैल्शियम की मजबूती देने के लिए हमें दवाइयों का सहारा लेना पड़ता है।
Shelcal 500 Tablet के नुकसान – Shelcal Tablet in hindi
इस टैबलेट की कोई नुकसान देखने को नहीं मिलते लेकिन, दवा का लंबे समय तक उपयोग करने से शरीर में कैल्शियम की मात्रा अधिक हो जाती है, जिससे कि हमारी हड्डियां कठोर और भुरभुरी हो सकती है।
ज्यादा कैल्शियम भी शरीर के लिए लाभदायक नहीं होता। शरीर में अगर पोषक तत्वों की कमी हो तो इस दवा का उपयोग होता है। तो शरीर में पोषक तत्व और कैल्शियम की आवश्यकता के अनुसार ही, दवा की मात्रा का सेवन करना चाहिए।
Shelcal 500 Tablet के side effects – Shelcal 500 Tablet side effects in hindi
इस दवा के साथ आपको कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। जैसे –
- नींद में कमी।
- उल्टी या मितली होना।
- सिर में भारीपन।
- पेट में दर्द।
- मुंह का सूखना।
- पानी की कमी होना।
- मांस पेशियों में कमजोरी आना।
- हड्डियों में कमजोरी का महसूस होना।
यह कुछ साइड इफेक्ट्स आपको देखने को मिल सकते हैं। अगर दोस्तों आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट होते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लेव आवश्यकता पड़ने पर दवा का सेवन भी बंद कर दे।
Shelcal 500 Tablet से जुड़ी सावधानियां – Shelcal 500 Tablet Precautions in hindi
- बिना डॉक्टर की सलाह लिए दवा का प्रयोग ना करें।
- अगर आपको डिहाईड्रेशन की समस्या है तो, दवा के सेवन से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
- लिवर रोग से पीड़ित लोग भी दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें ।
- ध्यान रखिए आप इस दवा का अत्यधिक उपयोगी ना करें। क्योंकि इसके अधिक उपयोग से, हमारे शरीर में कैल्शियम की मात्रा अधिक होने लगती है। जिससे हमारी हड्डियां भुरभुरी होने लगती है। और टूटने का कारण बन सकती है।
- कैल्शियम की दवा के उपयोग करने के साथ कभी भी आयरन की दवा का सेवन ना करें।
- अगर आपको एलर्जी की समस्या हो, या गुर्दे से जुड़े बीमारी हो तो दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
निष्कर्ष conclusion –
दोस्तों हमने इस पोस्ट में दवा से जुड़ी सारी जानकारी, (जैसे- दवा क्या होती है, कैसे काम करती है, इसके उपयोग, दवा के फायदे, नुकसान, दवा के साइड इफेक्ट्स आदि,) हमने दी है। दोस्तों अगर आपको दवा से जुड़े कोई भी प्रश्न पूछने हो, तो आप हमको कमेंट कर पूछ सकते हो। हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आर्टिकल को लाइक, और साइट को सब्सक्राइब, आर्टिकल को शेयर जरूर करें।
लोगों द्वारा Shelcal 500 Tablet को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -\
प्रश्न 1 – क्या यह दवा गर्भवती महिलाओं को भी दे सकते हैं?
उत्तर – जी हाँ,
प्रश्न 2 – एक दिन में दवा का सेवन कितनी बार करना चाहिए?
उत्तर – दवा के सेवन की मात्रा का निर्धारण डॉक्टर द्वारा किया जाना चाहिए। फिर भी, डॉक्टर्स एक दिन में 2 बार से ज्यादा दवा खाने की अनुमति नहीं देते।
प्रश्न 3 – क्या इस दवा के कोई साइड इफेक्टस भी हैं?
उत्तर – वैसे तो, इस दवा के कोई खास साइड इफेक्ट नहीं होते। लेकिन फिर भी आपको थोड़ी बहुत साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। जैसे- मितली आना, जोड़ों में दर्द, पेट का घूमना, चक्कर आना आदि।
प्रश्न 4- क्या होगा अगर हम दवाई की मात्रा को लेना भूल जाए।
उत्तर – अगर आप दवाई की एक मात्रा को लेना भूल जाते हैं तो आप तुरंत दवाई को ले ले। किंतु अगर दूसरी मात्रा लेने का समय हो चुका हो तो तब उसी मात्रा को समय पर ले पहली मात्रा को छोड़ दें।
प्रश्न -5 – लिवर रूप से जुड़े मरीजों को क्या या दवा दी जा सकती है?
उत्तर – 5 – अगर आप ग्रस्त हो तो दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले
Read More: